Movie prime

बिहार में मानसून का कहर, वज्रपात से महिला की मौत, कई जिलों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी

बिहार में मानसून सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के साथ-साथ वज्रपात की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। मुंगेर जिले में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आईं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

मुंगेर में खेत पर गिरी आसमानी बिजली, महिला की मौत
मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी बासा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत पर काम कर रहे दंपती पर अचानक बिजली गिर गई। महिला रजनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति मुकेश यादव बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब मुकेश खेत में मेड़ बना रहे थे और रजनी देवी पास ही बैठी थीं। बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हुआ और दोनों जमीन पर गिर पड़े।

मुकेश यादव ने बताया कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया तो देखा कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया।

अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सुपौल में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया और बांका जैसे जिलों में भी तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

इन इलाकों में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश
पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गोपालगंज जैसे जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। वहीं, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

दोपहर तक हो सकती है मूसलधार बारिश
पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और कैमूर में मंगलवार की दोपहर तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।