क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी, ड्यू डेट के अगले तीन दिन तक नहीं लगेगा पेनल्टी

आप यदि क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने पैसे को किश्त में भरना पड़ता है. जिसके लिए एक निर्धारित तारीख दिया जाता है. लोगों को अक्सर इस बात का टेंशन रहता है कि वह कैसे भी कर उस निर्धारित तारीख तक अपने ड्यू अमाउंट को भर दें. कई लोगों को इस बात का भी डर सताते रहता है कि यदि वह सही समय पर अपना बिल पेमेंट नहीं करेंगे तो उनका क्रेडिट स्कोर घट जाएगा. मगर अब RBI द्वारा लागू किए गए नियम के अनुसार आपको इससे राहत मिलने वाली है. अगर आपका पेमेंट ड्यू डेट निकल चुका है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
जानिए क्या है RBI का नया नियम
क्रेडिट कार्ड से पैसे लेने के बाद यदि ड्यू डेट पर भुगतान नहीं होता है तो आप पर अच्छा खासा पेनल्टी लगा दिया जाता है. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि ड्यू डेट बीतने के बाद भी बगैर पेनेल्टी के बिल भुगतान किया जा सकता है. वही अब आरबीआई की ओर से जारी किए गए इस नए नियम के अनुसार लोग अपने ड्यू डेट के 3 दिन बाद तक पेमेंट कर सकते हैं. ऐसे में RBI की ओर से लोगों को 3 दिनों की छूट मिली है. इस दौरान आपसे कोई भी पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी. जिसका अर्थ यह हुआ कि यदि मान ले कि आपका ड्यू डेट 2 मई है तो आप 5 मई तक बगैर किसी पेनल्टी के बिल का भुगतान कर सकते हैं.
