पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘पिछली सरकारों के कारण भारत बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था’!
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इशारों-इशारों में मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की मजबूत नीव के कारण ऐसा होगा. मुखर्जी ने कहा कि हमारे देश के बहुलतावादी ताने-बाने को ठेस पहुंचाया जा रहा है. और उन्होंने कहा, की ”भारत का संविधान सभी जाति, धर्म और लिंग के लोगों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की गारंटी देता है.” इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस के 55 साल की आलोचनाओं को भी गलत बताया.

और इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की पिछली सरकारों की मजबूत नींव के कारण भारत साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए भारत को आने वाले पांच सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी.

लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस तथ्य को खारिज कर दिया उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने न केवल पंचवर्षीय योजनाओं को खत्म कर दिया है, बल्कि योजना आयोग को भी खत्म कर दिया है. ‘वित्त मंत्री कह सकते हैं कि भारत 2024 में 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बन जाएगा क्योंकि इसकी मजबूत नींव पहले रखी जा चुकी है. ब्रिटिशों के जरिए नहीं बल्कि स्वतंत्रता के बाद से भारतीयों के प्रयास से ऐसा संभव हुआ है.
प्रणब मुखर्जी ने कहा, ”विभिन्न आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि आजादी के बाद भारतीयों ने अच्छा प्रयास किया.” उन्होंने योजना आयोग को भंग किए जाने की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैर-कांग्रेस सरकारों ने भी देश के विकास में योगदान दिया है.