Movie prime

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना के मामलों में अब काफी कमी देखने को मिल रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए मामले आए हैं, जो पिछले 538 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 510 मरीज ठीक हुए हैं। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 249 लोगों की मौत भी हुई हैं. 

gyjuhg

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में फ़िलहाल कोरोना के 1 लाख 18 हजार 443 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 0.34 फीसदी है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 65 हजार 911 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं सबसे अच्छी बात ये हैं कि रिकवरी दर भी बीते साल मार्च के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 98.31 फीसदी हो गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 49 दिनों से लगातार 2 फीसदी के नीचे है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए मामले आए सामने- https://newshaat.com/corona-updates/8488-new-cases-of-corona-were-reported-in-the-country-in/cid5798418.htm