Movie prime

मुंबई के बाद गुजरात में मिला XE वैरिएंट का मरीज

 

देश में कोरोना के XE वैरिएंट अब फैल रहा हैं. मुंबई के बाद अब इस नए वेरिएंट की पहचान गुजरात में हुई है. वैसे बता दे गुजरात में जिस व्यक्ति में कोरोना का  XE वैरिएंट मिला है, वह 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था. हालांकि एक हफ्ते बाद उनकी हालत में सुधार आया. नमूना जांच के लिए भेजा गया था। अब जब नतीजे सामने आए तो पता चला कि वह  XE वेरिएंट से संक्रमित थे. 

आपको बता दें कि XE वेरिएंट ओमीक्रॉन का ही सब वेरिएंट है. अभी तक इसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं बताया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये तेजी से फैल सकता है. अभी XE वैरिएंट के जो दो मामले सामने आए हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं सामने आए है. इसी वजह से सरकार अभी पैनिक नहीं करने की अपील कर रही है. 

v


वैसे बता दे WHO के अनुसार, फिलहाल, ओमिक्रॉन वेरिएंट के हिस्से के तौर पर XE वेरिएंट की निगरानी की जा रही है. इसका शिकार होने वाले मरीज में ओमिक्रॉन जैसे ही लक्षण नजर आते हैं। इनमें बुखार, गले में खराश, सर्दी और खांसी समेत कई लक्षण शामिल हैं.

India has tremendous capacity in eradicating coronavirus pandemic: WHO -  Jammu Kashmir Latest News | Tourism | Breaking News J&K