Movie prime

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे, पिछले 24 घंटे में 3205 नए मामले

 

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3205 नए मरीज़ मिले हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 31 मरीज़ों की मौत भी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 479208 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

Corona Virus : More Than 8 Lakh Deaths Due To Covid In US, Most Of The  Patients Did Not Get The Vaccine - US में कोविड से 8 लाख से अधिक मौतें,

आपको बता दें कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,509 पर पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 2802 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.71 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 189.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

वहीं अगर मंगलवार की बात करे तो मंगलवार को देश में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए थे, जबकि आज नए मामलों में कल की तुलना में 667 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जोकि तकरीबन 25 फीसदी अधिक है. ऐसे में साफ है कि कोरोना के मामलों में कल की तुलना में बड़ी बढ़त्तरी देखने को मिली है. कई राज्यों में एक बार फिर से मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है, लोगों से अपील की जा रही है कि वह जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Tejashwi-roared-a-lot-on-Parshuram-Jayanti-made-this-promis/cid7315680.htm