देश में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 488 लोगों ने जान गंवाई. वैसे बता दे पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2.42 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. इतना ही नहीं देश में तीसरा दिन है, जब कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं.

आपको बता दे कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की बात करे तो देश में इसके कुल मामले 10,050 हो गए है. वहीं अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 21.13 लाख एक्टिव केस हैं. वैसे राज्यों की बात करे तो टॉप पर महाराष्ट्र है जहां 48, 270 मामले सामने आए है. इसके बाद कर्नाटक में (48,049 केस), केरल में (41,668 केस), तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं. वैसे अच्छी बात ये है कि देश में अब तक कोरोना के 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/jdu-released-the-list-of-26-candidates/cid6289682.htm







