Movie prime

देश में कोरोना के मामलों में आया उछाल, पिछले 24 घंटे में 27553 नए मामले, ओमीक्रॉन मरीज भी 1500 पार

 

देश में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई. वहीं ओमीक्रॉन की बात करे तो देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं. 

uiku

आपको बता दे कि कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें खासा सक्रिय दिखाई पड़ने लगी है. कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं. जिसमें नाइट कफ्यू और धारा 144 शामिल है. कोरोना के तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लिया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेजी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है. इसलिए मंत्रालय ने फील्ड स्तर पर शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, जिला स्तर पर सर्विलांस को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/world-shortest-woman-elif-kokaman-dies/cid6154781.htm