मणिपुर से सामने आया एक और खौफनाक VIDEO, मिला कटा हुआ सिर
आदिवासी महिलाओं के साथ सार्वजनिक बलात्कार और नग्न परेड के वीडियो पर अभी गरमा गर्मी चल ही रही थी कि उसी मणिपुर से आये एक और वीडियो ने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है, इस वीडियो में एक शख्स का सिर काट कर बांस पर लटकाया गया है, यहां भी मृतक कुकी जनजाति का ही है. मृतक की आंखें बाहर निकली है, चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है. वीडियो में कुछ लोग मैतेई भाषा में बात करते दिख रहे हैं, मृतक की पहचान चुराचांदपुर जिले के चिंगलंगमेल गांव निवासी डेविड के रुप में हुई है, वह कुकियों की ओर बनाये गये सुरक्षा समिति का सदस्य था.
IRB की करीब 20 गाड़ियों में सवार होकर आये थें मैतेई लड़ाकू
दो जुलाई को जब वह रात भर बंकर में बिता कर वापस घर लौटा, उसी वक्त मणिपुर पुलिस कमांडो और इंडियन रिजर्व बटालियन यानी IRB की करीब 20 गाड़ियां गांव में दाखिल होती है, पुलिस की इतनी गाड़िया एक साथ देखकर गांव वालों में आंतक कायम हो जाता है, जान के भय से लोग भागने लगते हैं, इन गाड़ियों पर पुलिस फोर्स के बजाय मैतेई दस्ता होता है, अचानक से सभी डेविड की खोज शरु करते है, कुकियों के घर को जलाया जाने लगता है, इस शोर को सुन डेविड की नींद टूटती है, वह आंखें मलता हुआ बाहर निकलता है, जैसे ही उसकी नजर मैतेई समुदाय के लड़ाकू दस्तों पर पड़ती है, वह सिहर उठता है, लेकिन जब तक कुछ समझ पाता, उसे गोली मार दी जाती है. उसकी हत्या के बाद भी मैतेई लड़ाकुओं का मन नहीं भरता तो उसके सिर को काट कर बांस पर टांग दिया जाता है. नग्न वीडियो और सार्वजनिक बलात्कार की तरह ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाती है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होती. दर्ज प्राथमिकी में मैतेई संगठनों के साथ ही मणिपुर पुलिस कंमाडों और आईआरबी को भी आरोपी बनाया गया है.







