Movie prime

Giridih: एनकाउंटर में घायल अपराधी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

 
मृत दुर्गा महतो

गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलिमारन में शुक्रवार देर रात अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान अपराधी दुर्गा महतो को गोली लगी थी। जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था।  बता दें कि उसे तीन दिन तक होश नहीं आया था. लेकिन आज मंगलवार को दुर्गा की मौत हो गयी. दुर्गा महतो धनबाद जिले के बरवड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया पंचायत के धर्मपुर का रहने वाला था. मुठभेड़ के बाद यह बात सामने आयी थी कि दुर्गा पेशे से ड्राइवर था.

गिरिडीह के कोलीमारन गांव में एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल अपराधी दुर्गा महतो का रिम्स में इलाज के क्रम में मौत होने की बात सामने आई है। मामले में नोडल अधिकारी सह डीएसपी संजय राणा ने भी बताया की उसकी मौत की खबर है। बताते चलें की मृतक दुर्गा महतो और उसके गिरोह के साथ बीते 7 और 8 जुलाई के बीच गिरिडीह के कोलीमारन गांव में पुलिस के साथ उस वक्त मुठभेड़ हुआ था, जब गिरोह में शामिल पांच की संख्या में अपराधी एक एंडीवर गाड़ी से डुमरी से गिरिडीह की और आ रहे थे। इसी दौरान तीनकोनिया के समीप पुलिस गाड़ी को आते देख सारे अपराधियों ने अपने गाड़ी को कोलीमारन गांव की तरफ मुड़ गए और पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक गोली दुर्गा महतो को लगा। इसके बाद वो वही गिर पड़ा। जिसे बेहतर इलाज के रांची रिम्स रेफर किया गया था। वहीं उसके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे थे। जबकि तीन दिन बाद उसकी मौत रिम्स में इलाज कर क्रम में हुआ। घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान ये दावा किया  की मृतक का कनेक्शन जिस हाजरा गिरोह से था, वो जीटी रोड और नेशनल हाईवे में डकैती की घटना को अंजाम देते थे।