Movie prime

उत्तरी दिल्ली में फ्लाईओवर पर आईपीएस अधिकारी के साथ लूट, ठक-ठक गैंग ने बनाई चाल, नकदी लेकर फरार

उत्तरी दिल्ली में फ्लाईओवर पर आईपीएस अधिकारी के साथ लूट, ठक-ठक गैंग ने बनाई चाल, नकदी लेकर फरार

दिल्ली में तैनात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, जो झारखंड कैडर से हैं, हाल ही में एक संगठित लूट की वारदात का शिकार हो गए। यह घटना 2 जुलाई की रात लगभग 9 बजे उत्तरी दिल्ली स्थित बुराड़ी फ्लाईओवर पर हुई, जब अधिकारी अपने चालक के साथ घर लौट रहे थे। ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने बड़ी चालाकी से उनकी कार को रुकवाया और बैग में रखे 95 हजार रुपये व एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार युवक ने अधिकारी की कार की ओर इशारा करते हुए बताया कि गाड़ी से तेल रिस रहा है। शक होने पर जैसे ही अधिकारी ने खिड़की नीचे की, बाइक सवार ने बताया कि कार से तेल टपक रहा है। असल में उसने जानबूझकर गाड़ी पर थोड़ा तेल डाल दिया था ताकि भ्रम पैदा किया जा सके। अधिकारी जैसे ही स्थिति देखने के लिए गाड़ी से बाहर आए, तभी दूसरी बाइक से दो अन्य बदमाश मौके पर पहुंचे।

जैसे ही अधिकारी गाड़ी से बाहर निकले, एक बदमाश ने कार का दरवाजा खोलकर बैग झपट लिया, जिसमें नकदी और लैपटॉप रखा था। जब अधिकारी ने लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उन्हें हल्की चोटें आईं।

घटना के कुछ मिनट बाद लौटे, बैग रखा लेकिन रुपये ले गए
करीब 10 मिनट बाद आरोपी दोबारा मौके पर लौटे और सड़क के दूसरी ओर डिवाइडर पर बैग रखकर वहां से फिर फरार हो गए। जांचकर्ताओं के अनुसार, बैग में रखा लैपटॉप तो सुरक्षित मिल गया, लेकिन नकदी गायब थी। इस मामले को लेकर 3 जुलाई को बुराड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस अब ठक-ठक गिरोह के इन शातिर अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है। राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं वरिष्ठ अधिकारियों तक को नहीं बख्श रहीं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।