Movie prime

पटना में एक ही रात दो हत्याएं: जमीनी विवाद और स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दो बड़ी हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है। पहले खगौल थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या की गई, फिर धनरूआ थाना क्षेत्र में भतीजे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया है।
 

Bihar, Patna: बिहार में अपराधियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में एक ही रात में दो अलग-अलग हत्या की घटनाओं ने सनसनी मचा दी है। पहली घटना खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने स्कूल संचालक अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। अजीत मूल रूप से मुस्तफापुर गांव के रहने वाले थे। वो खगौल के लेखानगर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। 

स्कूल संचालक अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए स्कूटी से गांव जा रहे थे, इसी बीच जब घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही उनकी स्कूटी सड़क पर गिर पड़ी गई और अजीत घटनास्थल पर ही गिरकर गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना धनरूआ थाना क्षेत्र की है, जहां जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि भतीजा चाहता था कि चाचा अपनी जमीन उसे दे दें। हालांकि, जब चाचा ने इस पर इनकार किया, तो भतीजे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मृतक का कोई बेटा नहीं था, केवल बेटियां ही थीं। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। 

आपको बता दें कि पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दोनों घटनाओं से पटना और आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता का विषय बन गया है। पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।