Movie prime

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया 1500 पेटी जर्दालू आम

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम विशिष्ट हस्तियों के लिए सोमवार को बिहार का संदेश जर्दालू आम दिल्ली भेजा गया. 1500 पैकेट आम भेजा गया है. भागलपुर से एक कृषि अधिकारी सहित दो लोग आम की खेप लेकर ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली गए हैं. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी केके झा स्वयं मौजूद रहे. आम के पैकेट… Read More »राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया 1500 पेटी जर्दालू आम
 

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम विशिष्ट हस्तियों के लिए सोमवार को बिहार का संदेश जर्दालू आम दिल्ली भेजा गया. 1500 पैकेट आम भेजा गया है. भागलपुर से एक कृषि अधिकारी सहित दो लोग आम की खेप लेकर ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली गए हैं. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी केके झा स्वयं मौजूद रहे.

आम के पैकेट सुबह छह बजे तक ही भागलपुर स्टेशन पहुंचा दिए गए थे. सभी पैकेट ब्रह्मपुत्र मेल की पार्सल बोगी में रखे गए. आम साथ लेकर आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह गए हैं. आम भेजने के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद थे. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रियों और कई पदाधिकारियों को आम भेजे गये हैं.

उन्होंने बताया कि आम भेजने की कवायद पिछले एक सप्ताह से चल रही थी. पहले सभी बागों का निरीक्षण किया गया. आम की क्वालिटी का आकलन करने के बाद तुड़वाया गया. इसके बाद ग्रेडिंग और शार्टिंग की प्रक्रिया से आम की छंटाई की गई. तब पैकिंग करायी गई.