खुशखबरी: गया के लोगों को मिलेगा गंगा का जल, 2836 करोड़ रुपए होंगे खर्च…
गया के लोगों को गंगा का पानी पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. बुधवार को गया के पहाड़पुर स्थित राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान में हुई कैबिनेट की बैठक में 2836 करोड़ रुपए की इस परियोजना को मंजूरी दी गई. परियोजना को जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. कैबिनेट ने इसके लिए रकम भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद थे. आपको बता दे कि पेय जल की कमी के कारण गया शहर में तो टैंकर से भी जलापूर्ति होती रही है.
वहीं शराबबंदी मामलों की सुनवाई के लिए जिलों में 74 विशेष न्यायालयों की स्थापना का निर्णय भी हुआ. गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने बताया कि अगस्त 2019 तक प्रदेश 2.16 लाख मामले लंबित थे.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि योजना के तहत राजेंद्र सेतु से नालंदा, नवादा होते हुए गया तक 170 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी. पहला चरण पूरा होने के बाद मार्च 2022 से दूसरे चरण में गया, बोधगया, राजगीर के साथ नवादा में वर्ष 2051 की संभावित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पेयजल मुहैया कराने के लिए काम शुरू होगा.
