Movie prime

समस्तीपुर : गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान की ऐसे बदली किस्मत, जानिए पूरी खबर

बिहार के समस्तीपुर जिले में किसान के एक रुपये किलो भी नहीं बिकने पर निराश होकर गोभी की फसल पर ट्रैक्टर की चलाने की खबर वायरल होने के बाद पुणे की एग्री ट्रेन एक्स कंपनी के प्रतिनिधि ने किसान के मोबाइल पर फोन कर वसुधा केंद्र के माध्यम से सब्जी खरीदने का वादा किया. वहीं… Read More »समस्तीपुर : गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान की ऐसे बदली किस्मत, जानिए पूरी खबर
 
समस्तीपुर : गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान की ऐसे बदली किस्मत, जानिए पूरी खबर

बिहार के समस्तीपुर जिले में किसान के एक रुपये किलो भी नहीं बिकने पर निराश होकर गोभी की फसल पर ट्रैक्टर की चलाने की खबर वायरल होने के बाद पुणे की एग्री ट्रेन एक्स कंपनी के प्रतिनिधि ने किसान के मोबाइल पर फोन कर वसुधा केंद्र के माध्यम से सब्जी खरीदने का वादा किया. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मदद से किसान को दिल्ली में भी खरीदार मिल गए हैं.

मुक्तापुर के किसान ओम प्रकाश यादव से बात कर कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी उनके साथ अन्य किसानों से भी सब्जी खरीदेगी. किसान ओमप्रकाश यादव को कंपनी ने प्रतिदिन 50 क्विंटल सब्जी गाड़ी पर लादकर भेजने को कहा है. किसानों को सब्जी की कीमत भी वसुधा केंद्र के माध्यम से मिलेगी. इसके अलावा भी किसान से कई कंपनियों ने संपर्क किया है.

उधर फसल पर ट्रैक्टर चलाने की खबर वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मदद को सामने आए और लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने बताया, श्मैंने अपने विभाग के कॉमन सर्विस सेण्टर को निर्देश दिया कि इस किसान से संपर्क कर इनकी फसल को देश के किसी भी बाजार में उचित मूल्य पर बेचने का प्रबंध किया जाए. डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-किसान मार्ट पर इस किसान को दिल्ली के एक खरीददार ने 10 रुपए प्रति किलो का मूल्य ऑफर किया.

https://youtu.be/owvJ9NOAHfw

News Hub