ईरान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर भारत-ईरान के बीच सहमति

इज़राइल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों और छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंता जताई थी। इसके जवाब में ईरान सरकार ने सोमवार को आश्वासन दिया कि वह भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी में पूरा सहयोग देगा। हालांकि, फिलहाल ईरान का हवाई क्षेत्र बंद है, लेकिन सभी जमीनी सीमाएं खुली रखी गई हैं ताकि भारतीय नागरिक सुरक्षित तरीके से देश छोड़ सकें।
ईरान के विदेश मंत्री ने भारत के राजनयिक मिशन को यह स्पष्ट किया कि वर्तमान हालात को देखते हुए, जिनमें कई देशों द्वारा अपने नागरिकों और राजनयिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ईरान भारत को पूरी सहायता प्रदान करेगा। इसके तहत भारतीयों को सीमाओं के ज़रिए बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।

तेहरान ने भारत से यह भी आग्रह किया है कि सीमा पार करने वाले नागरिकों की पूरी जानकारी – जैसे उनका नाम, पासपोर्ट नंबर, वाहन की जानकारी, यात्रा का समय और किस सीमा से वे बाहर जाएंगे – ये सभी विवरण उसके जनरल प्रोटोकॉल विभाग को पहले से दिए जाएं, ताकि सुरक्षा प्रबंध किए जा सकें।
बताते चलें कि ईरान के विभिन्न शहरों में हज़ारों भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें करीब 1,500 छात्र शामिल हैं। इनमें से अधिकतर छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं। इज़राइल और ईरान के बीच लगातार हो रही मिसाइल बमबारी के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों देशों की ओर से संघर्ष विराम के कोई संकेत नहीं हैं।