Movie prime

अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला, Axiom-4 मिशन का सफल प्रक्षेपण

भारत के लिए गौरव का क्षण आ गया है। भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष की ओर रवाना हो चुके हैं। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के संयुक्त प्रयास से संचालित Axiom-4 मिशन को आज 25 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे (2:31 AM EDT) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। इस ऐतिहासिक मिशन की लॉन्चिंग अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के Falcon 9 रॉकेट के जरिए की गई।

गौरतलब है कि इस मिशन को पहले कई बार मौसम या तकनीकी कारणों से टालना पड़ा था, लेकिन इस बार मौसम की 90% अनुकूलता के चलते स्पेसएक्स को हरी झंडी दे दी गई थी।

Axiom-4 मिशन की टीम
इस मिशन में कुल चार एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले हैं। टीम का नेतृत्व कर रही हैं अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, जो कमांडर की भूमिका निभा रही हैं। भारत से शुभांशु शुक्ला पायलट के तौर पर शामिल हैं, जो भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन रह चुके हैं। इनके साथ पोलैंड से स्लावोस उज्नांस्की‑विश्निवस्की और हंगरी से टिबोर कापू मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं।

Falcon 9 की तैयारी और परीक्षण
Falcon 9 Block 5 रॉकेट को लॉन्चपैड LC‑39A पर खड़ा किया गया। लॉन्च से पहले रॉकेट का static-fire टेस्ट हुआ, जिसमें ईंधन प्रणाली (LOX) की जांच की गई। पिछली बार हुए रिसाव की वजह से जो रुकावट आई थी, वह इस बार नहीं दिखी और टेस्ट पूरी तरह सफल रहा।

Crew Dragon कैप्सूल की स्टैकिंग
परीक्षण के बाद रॉकेट के शीर्ष पर Crew Dragon C213 "Grace" कैप्सूल को जोड़ा गया, जिसमें चारों अंतरिक्ष यात्री सवार हुए। सभी सिस्टम की जांच के बाद फ्यूलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।

काउंटडाउन और लॉन्च का रोमांच
लॉन्च के वक्त जैसे ही T-10 सेकेंड्स पर काउंटडाउन शुरू हुआ, सभी इंजन ऑन हो गए और फिर T-0 पर Falcon 9 रॉकेट आसमान की ओर तेजी से बढ़ा। इस दौरान भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की आवाज़ ड्रैगन कैमरे में सुनाई दी: "जय हिंद, जय भारत"। इस नारे ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। 

खबर अपडेट जारी है...