Movie prime

ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिका की सीजफायर घोषणा पर उठे सवाल, तेहरान ने किया खंडन

ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ रहे संघर्ष के बीच अमेरिका ने संघर्षविराम की घोषणा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने 24 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई है, जिसके तहत पहले ईरान और फिर इजराइल सैन्य गतिविधियां रोकेंगे। हालांकि, ईरान ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है।


ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बयान जारी कर बताया कि न तो कोई युद्धविराम तय हुआ है और न ही सैन्य अभियानों की समाप्ति को लेकर कोई औपचारिक सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि यदि इजराइल स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे तक अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो ईरान भी जवाबी हमलों से परहेज़ करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि आगे का निर्णय हालात के मुताबिक लिया जाएगा। दूसरी ओर, इजराइल ने अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।


गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा ईरान की परमाणु स्थलों पर हमले के बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किया, जिससे हालात और बिगड़ गए। इसी पृष्ठभूमि में ट्रंप ने संघर्षविराम की घोषणा की थी, जिसे ईरान ने सिरे से नकार दिया।