Movie prime

पाकिस्तानी एयरलाइन के पायलट ने ऐसा क्या किया कि लोगों ने पूछा, "आप ट्रक चला रहे हैं क्या?"

हाल ही में पाकिस्तान के एक विमान में घटी अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। एक पाकिस्तानी एयरलाइन के पायलट का विंडशील्ड साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट ने उड़ान भरने से पहले खुद विंडशील्ड की सफाई की। इस दौरान वह आधे शरीर को खिड़की से बाहर निकालकर विमान के शीशे साफ करते नजर आए। 

घटना पाकिस्तान के एक विमानन हब की है, जहां पायलट ने सभी सिस्टम जांचने के बाद विंडशील्ड साफ करने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि विमान जेद्दाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला था। 

यहां देखें वायरल वीडियो :

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ‘घर के कलेश’ नामक अकाउंट ने पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, "पायलट तो विमान उड़ाते हैं, आप ट्रक चला रहे हैं क्या?" वहीं दूसरे ने कहा, "शायद पायलट को सफाई कर्मियों पर भरोसा नहीं था, इसलिए खुद ही सफाई कर ली।"

यह घटना विमानन सुरक्षा मानकों के हिसाब से बेहद असामान्य मानी जाती है, क्योंकि पायलट का काम विमान की सुरक्षा और संचालन तक सीमित होता है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और एयरलाइन संचालन में आ रही परेशानियों के चलते यह घटना भी सवाल खड़े करती है।