योग से स्वस्थ जीवन की ओर: झारखंड में धूमधाम से मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

झारखंड के सभी जिलों में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जगह-जगह योग शिविर लगाए गए, जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर योगाभ्यास किया और निरोगी जीवन की कामना की।
खूंटी में विधायक समेत आमजन ने किया योगाभ्यास
खूंटी जिले के नगर भवन परिसर में योग शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राम सूर्या मुंडा, जिले के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर योग किया और नियमित योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे बनाए रखने के लिए हमें सजग रहना चाहिए।

एसपी की नशा मुक्ति की अपील
खूंटी के पुलिस अधीक्षक ने भी इस मौके पर लोगों से संवाद करते हुए स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा एक बड़ी सामाजिक समस्या है, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने नशा करने वालों से आग्रह किया कि वे इस बुरी आदत को छोड़कर योग और सकारात्मक जीवनशैली अपनाएं।
निरसा विधानसभा क्षेत्र में योग दिवस की धूम
धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निरसा, एग्यारकुंड, मैथन और चिरकुंडा सहित कई स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग की उपयोगिता को समझते हुए अभ्यास किया।
प्रमुख स्थानों पर हुए विशेष आयोजन
निरसा के गुरुद्वारा परिसर में योग गुरु रविंद्र प्रधान ने योगाभ्यास कराया। वहीं, एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में योग गुरु मधु सिंह और शेष नारायण पांडेय ने योग सत्र का संचालन किया। चिरकुंडा के टाउन हॉल में धर्मदेव शर्मा ने ‘ॐ’ के उच्चारण और गायत्री मंत्र के साथ योग सत्र की शुरुआत की।
एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में मुखिया काकुली मुखर्जी ने बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य और जल सहियाओं सहित ग्रामीणों के साथ सामूहिक योग किया।
गणमान्य लोगों ने योग के लाभों पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर सीओ कृष्णा मरांडी, बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डब्लू बाउरी और समाजसेवी रंजीत महतो सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए लोगों से इसे रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि निरसा विधानसभा क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी-अर्धसरकारी संगठनों में योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। योग अपनाकर व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकता है, यही संदेश इस आयोजन के माध्यम से दिया गया।