रांची में मनाया गया ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां स्थापना दिवस
रांची स्थित जीपीओ परिसर में आज ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य सचिव ने कहा कि इस संगठन की स्थापना 2013 में वेल्लोर में हुई थी और आज यह पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। झारखंड के सभी जिलों में भी इसकी इकाइयाँ प्रभावी रूप से कार्यरत हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में 25 मार्च को वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में किया गया संशोधन न केवल भूतपूर्व पेंशनधारियों बल्कि भविष्य के पेंशनर्स के अधिकारों पर भी कुठाराघात है। इससे पेंशनर्स को संभावित रूप से 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।
इस संशोधन के विरोध में 25 जुलाई, शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे रांची के फिरायालाल चौक पर फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। साथ ही, 8वें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा।
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बीएसएनएल के राज्य सचिव विनोद कुमार, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन से एम.एल. सिंह, सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड के एन.के. पाण्डेय, मनोज सिंह, आर.के. मिंज के अलावा पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन से बी.के. चौधरी, गणेश डे, त्रिलोकी नाथ साहू, सुखदेव राम, रामचंद्र प्रसाद, राजेंद्र महतो, हसीना तिग्गा, बी. बारा, रमेश काशी, बिरसा उरांव, पास्कल बोदरा, डी.एन. साहू और सुशीला कुजूर समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता एस.पी. मंडल ने की, जबकि संचालन एम. ज़ेड. खान ने किया।
संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक पेंशनर्स के अधिकार सुरक्षित नहीं होते और 8वें वेतन आयोग का गठन नहीं होता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।







