Movie prime

मैथन डैम में नहाने के दौरान 3 दोस्त डूबे, दो के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी

मैथन डैम में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया, जब नहाने के दौरान तीन दोस्त डूब गए। इस हादसे में अब तक दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है। घटना बरमसिया और नया बाजार क्षेत्र के छह दोस्तों की है, जो घूमने के लिए मैथन डैम गए थे।

डर के कारण बाकी दोस्त चुप रहे
बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम 4 बजे के करीब ये छह दोस्त डैम पर पहुंचे। नहाने के दौरान तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। हादसे के बाद बचे हुए तीन दोस्त डर के कारण चुपचाप धनबाद लौट गए और किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि, बाद में एक युवक ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

परिजनों और प्रशासन ने शुरू की खोजबीन
घटना की सूचना मिलते ही डूबे युवकों के परिजन मैथन डैम पहुंचे। साथ ही, पुलिस-प्रशासन को भी सूचित किया गया। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, सीओ कृष्ण मरांडी, CISF जवान और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, रात के अंधेरे के कारण बुधवार को कोई सफलता नहीं मिल सकी।

दो शव बरामद, तीसरे का कोई सुराग नहीं
आज सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू हुआ। इस दौरान युवराज सिंह और जयद हुसैन के शव बरामद किए गए। लेकिन तीसरे युवक नायब गदी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इस दर्दनाक घटना के बाद तीनों परिवारों में मातम छा गया है। तीसरे युवक की तलाश लगातार जारी है।

इस हादसे ने मैथन डैम पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग डैम पर चेतावनी बोर्ड और गश्ती टीम की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर से जलाशयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जरूरत को रेखांकित करता है।