Movie prime

झारखंड में रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर ने जमीनदोज किए 56 घर

झारखंड के आदित्यपुर और बागबेड़ा में रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की, जिसके तहत कई लोग बेघर हो गए। आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने गुमटी बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जहां रेलवे की जमीन पर बसे 56 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन के विस्तार और विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए की गई।

चार बार नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण
रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को चार बार नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें अपने घरों का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने या खुद अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन नोटिस के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर का सहारा लिया। यह जमीन कैरेज एंड वैगन विभाग की वर्कशॉप के निर्माण के लिए चिह्नित की गई थी। वहीं रेलवे का यह अभियान बिना किसी बल प्रयोग के पूरा किया गया, क्योंकि कई निवासियों ने स्वयं अपने घर खाली कर दिए थे। इससे रेल पुलिस को अधिक परेशानी नहीं हुई। रेलवे ने गुरुवार को माइक से बस्ती में अतिक्रमण हटाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।

बागबेड़ा में भी हुई कार्रवाई
इसी क्रम में टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ जवानों ने बागबेड़ा क्षेत्र में भी चार जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बागबेड़ा थाना रोड में एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया, जबकि ट्रैफिक कॉलोनी रोड में अवैध निर्माण हटाकर सड़क को चौड़ा किया गया। रेलवे ने बागबेड़ा कीताडीह और परसूडीह रोड के दर्जनों लोगों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी है।

लंबे समय से बसे बस्तियों पर चला बुलडोजर
गुमटी बस्ती में अतिक्रमण हटाने की योजना 15 अक्तूबर को बनाई गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया था। बस्ती के निवासियों को एक महीने पहले ही नोटिस दिया गया था। रेलवे ने पिछले चार वर्षों में तीसरी लाइन के काम के तहत 200 से अधिक मकानों और दर्जनों दुकानों को हटाया है, जिनमें कुछ 40-50 साल से आबाद थीं।

News Hub