Movie prime

चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर

चतरा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। वह डीसीएलआर कार्यालय परिसर में 10 हजार रुपए घूस ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

शिला गांव के अनिल कुमार का भूमि विवाद से जुड़ा मामला डीसीएलआर कार्यालय में लंबित था। इस केस में उनके पक्ष में फैसला कराने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए देने की बात तय हुई। लेकिन अनिल कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी, जिसके बाद टीम ने ऑपरेटर को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

मंगलवार को जब अनिल कुमार घूस की रकम लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर के पास पहुंचे और पैसे सौंपे, तभी पहले से तैनात एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शुरू में आरोपी खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब उसे पुख्ता सबूत दिखाए गए, तो वह चुप हो गया।

गिरफ्तार ऑपरेटर आफताब अंसारी सिमरिया के पुंडरा गांव का रहने वाला है और लंबे समय से एसडीओ कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे हजारीबाग ले गई, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। अब इस बात की भी जांच होगी कि क्या इस भ्रष्टाचार में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल था। इस कार्रवाई के बाद कई अफसरों में डर का माहौल बन गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में और भी नाम उजागर हो सकते हैं।

News Hub