हज़ारीबाग : अदाणी फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को वितरित किया पोषण किट
अदाणी फाउंडेशन ने आज बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 टीबी मरीजों के बीच निःशुल्क पोषण किट वितरित किए। इस तीसरे चरण के वितरण में च्यवनप्राश, अरहर की दाल, चना, गुड़, मूंग, सरसों का तेल और हॉर्लिक्स जैसे पौष्टिक पदार्थ शामिल थे। यह पहल 'प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना' के अंतर्गत की गई है, जिसमें छह महीने के इलाज के दौरान मरीजों को हर महीने पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने देश को टीबी मुक्त बनाने की शपथ ली और सभी ने अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया।
सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा टीबी उन्मूलन में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने अब तक 210 टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिनमें से 130 स्वस्थ हो चुके हैं। नए 80 मरीजों को भी छह महीने तक पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। इस पहल के तहत चौथे महीने का किट वितरित किया गया। डॉ. अविनाश ने यह भी बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से ग्रामीणों को आपातकाल में त्वरित सुविधा मिल रही है।
टीबी का इलाज संभव, सही समय पर करें उपचार
कार्यक्रम में बताया गया कि पोषण किट की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार किया गया है ताकि मरीजों को बेहतर पोषण मिल सके। डॉक्टरों ने मरीजों से नियमित दवाइयों के साथ पोषण आहार का सेवन करने का आग्रह किया ताकि जल्द ही टीबी से मुक्ति मिल सके। अदाणी फाउंडेशन न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी बड़कागांव प्रखंड के लोगों के लिए प्रयासरत है। हरली हाई स्कूल में गणित और विज्ञान के शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न हो।
इस मौके पर सीएसआर विभाग के उप प्रबंधक मोहित गुप्ता, एग्जीक्यूटिव अधिकारी शरद मिश्र, तारकेश्वर कुमार शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।