चंपाई के इस्तीफे के बाद इस विधायक को मिलेगा हेमंत सरकार में मंत्री पद
Updated: Aug 29, 2024, 15:38 IST
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कल यानी 28 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। चंपाई सोरेन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में एक मंत्री कम हो गया है। ऐसे में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटशिला विधायक रामदास सोरेन कल यानी 30 अगस्त को मंत्री पद की शपथ लेंगे।