आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने स्पीकर से भाजपा विधायकों के निलंबन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया
सदन की कार्यवाही के दोबारा शुरू होते ही, सुदेश महतो ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो से निलंबन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। इससे पहले, जब आज सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई, तो प्रदर्शन कर रहे भाजपा के 18 विधायकों को स्पीकर ने निलंबित कर दिया। ये विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन में बयान की मांग कर रहे थे।
गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन में नियमावली का हवाला देते हुए और विधायकों के नाम पढ़कर कहा कि इन विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नियमावली का संदर्भ देते हुए, स्पीकर ने 299, 300 और 310 का उल्लेख करते हुए कहा कि अध्यक्ष के पास निर्णय लेने की स्वतंत्रता है और उसी आधार पर उन्होंने निर्णय लिया है। उन्होंने 18 विधायकों को निलंबित करने का आदेश दिया, जो कल से प्रदर्शन कर रहे थे। इन 18 विधायकों को कल दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।