झारखंड में अलकायदा नेटवर्क का पर्दाफाश, मेडिका के डॉक्टर समेत 9 गिरफ्तार

झारखंड ATS ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 स्थानों पर बड़ी छापेमारी की। इस अभियान में 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें रांची के मेडिका अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल हैं। ATS का दावा है कि डॉ. इश्तियाक अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) का मास्टरमाइंड है और भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश में जुटा था।
ATS ने रांची के चान्हो इलाके में 6 स्थानों पर छापे मारे, जिसमें 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए लोगों में मो. मोदब्बीर, मो. रिजवान, मफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी और मतिउर रहमान शामिल हैं। हालांकि, तीन अन्य संदिग्ध एनामुल अंसारी और शहबाज फरार हैं। उनके परिजनों ने बताया कि एनामुल परीक्षा देने दिल्ली गया है और शहबाज तबलीगी जमात में शामिल है। इसके अलावा हजारीबाग के लोहसिंघना चौक से ATS ने 45 वर्षीय फैजान अहमद को गिरफ्तार किया, जिसे डॉ. इश्तियाक का करीबी माना जा रहा है।

हथियार और डिजिटल साक्ष्य बरामद
ATS ने छापेमारी के दौरान संदिग्धों के ठिकानों से हथियार, लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आईजी (अभियान) अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अलकायदा से जुड़े लोग युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं।
कौन है डॉ. इश्तियाक अहमद
डॉ. इश्तियाक अहमद ने रांची के रिम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई की और मेडिका अस्पताल में 6 साल तक रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थे। वह शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक मेडिका में मरीजों को देखते थे और हजारीबाग में भी उनका क्लिनिक था। उनके सहयोगियों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक सरल और शांत स्वभाव का व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकता है।