Movie prime

झारखंड में आज फिर गरजेंगे अमित शाह, तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वे बीजेपी के समर्थन में तीन महत्वपूर्ण चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की पहली जनसभा सुबह 11:15 बजे दुमका जिले के गांधी मैदान में होगी, जहां वे जनता को संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए समर्थन मांगेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:00 बजे वे देवघर जिले के मधुपुर के बुढ़ई मैदान में लोगों से संवाद करेंगे। उनकी अंतिम सभा गिरिडीह जिले के धनवार के डोरंडा मैदान में दोपहर 2:30 बजे आयोजित होगी।

ज्ञात हो कि झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांति से सम्पन्न हुआ। अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान निर्धारित है, जिसमें 38 सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें से 34 सीटें संताल-कोयलांचल क्षेत्र में हैं। इस चरण में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों का ध्यान संताल और कोयलांचल पर केंद्रित है। बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर झारखंड का दौरा कर रहे हैं और अपने तीन रैलियों से जनता को बीजेपी की योजनाओं और नीतियों की ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।