अनिल टाइगर ह*त्याकांड: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या को लेकर झारखंड की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रांची पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों को खुली छूट दी जा रही है और पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी बेखौफ हैं और सरकार उनसे वसूली कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने राज्य में चल रहे बंद पर भी बयान दिया और कहा कि यह स्वतः स्फूर्त बंद है, लेकिन पुलिस अनावश्यक रूप से लोगों को हिरासत में ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अपराध रोकने की जगह लूट में लगा हुआ है।
वहीं, कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने अनिल टाइगर की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने इसे पुलिस और खुफिया विभाग की विफलता करार दिया। सुरेश बैठा ने कहा कि अनिल टाइगर एक सामाजिक व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनसे उनका वर्षों पुराना संबंध था। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में एक अपराधी को पकड़ा गया है, लेकिन असली साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि वह मुख्य षड्यंत्रकर्ता तक पहुंचे और मामले का पूरी तरह खुलासा करे।

राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि फिलहाल यह कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि जब राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी और पुलिस असहाय हो जाएगी, तब राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत पड़ेगी।