Movie prime

बिरसानगर सीएचसी के विस्तार को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार, विधायक पूर्णिमा साहू ने जताया मंत्रालय का आभार

बिरसानगर जोन नंबर 1 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के विस्तार और उन्नयन की मांग को आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 81.32 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसमें से 40 लाख रुपये की राशि जारी भी कर दी गई है। यह निर्णय जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से संभव हो सका है।

विधायक पूर्णिमा साहू ने 6 फरवरी को विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर बिरसानगर सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए 24×7 प्रसव सुविधा, अतिरिक्त मरीज वार्ड, वेटिंग एरिया, नर्सिंग स्टेशन, मेडिसिन स्टोर, सीढ़ी और रैंप जैसी आवश्यक सुविधाओं को विकसित करने की आवश्यकता बताई थी।

विभाग ने विधायक के इस अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए 10 मार्च को स्वीकृति पत्र जारी किया। इस फैसले के लिए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार प्रकट किया और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि बिरसानगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इसका विशेष लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के तहत पुरुष एवं महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, नर्सिंग स्टेशन, मेडिसिन स्टोर और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और महंगे निजी अस्पतालों पर निर्भरता भी कम होगी। इस पहल से विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग को राहत मिलेगी, जिससे वे नजदीक में ही बेहतर इलाज प्राप्त कर सकेंगे।