Movie prime

पाकुड़ में अंचल निरीक्षक के घर पर हथियारबंद लुटेरों ने मचाया उत्पात, लाखों की लूट के बाद फरार

पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर गांव में सोमवार रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। हथियारों से लैस लगभग 20 अपराधियों ने अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार के घर पर हमला कर दिया। लुटेरों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर कीमती जेवरात और नकद रुपये लूट लिए और घटनास्थल से फरार हो गए।

परिजनों को धमका कर कमरे में किया कैद
अपराधियों ने सबसे पहले घर में मौजूद एक व्यक्ति को पीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया और अन्य सदस्यों को चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद घर के लॉकर को खोलकर उसमें रखे लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली गई। लुटेरों ने एक रिश्तेदार को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया, जिसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को दी गई सूचना, जांच में जुटी टीम
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार स्वयं घर पहुंचे और नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रयाग राज के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

थाना प्रभारी का बयान
नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लुटेरों ने महिलाओं के आभूषणों के साथ नकद राशि भी लूटी है।