चाईबासा में हथियार तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी शंकर बिरुआ गिरफ्तार, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
चाईबासा पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए ताम्बो बोदरा चौक निवासी शंकर बिरुआ को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी 24 जुलाई को पकड़े गए बुधलाल अंगरिया की निशानदेही पर की गई।
पुलिस के मुताबिक, शंकर बिरुआ के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब पुलिस ने बुधलाल अंगरिया को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोलियों के साथ हिरासत में लिया था।
पूछताछ में बुधलाल ने खुलासा किया कि उसे ये हथियार शंकर बिरुआ ने मुहैया कराए थे। इस सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर सदर डीएसपी बहामन टूटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने बिना समय गंवाए शंकर बिरुआ के आवास पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही शंकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।







