Movie prime

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! गांधी जयंती के दिन कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत 2 अक्टूबर को पुरुलिया-गौरीनाथधाम और पुरुलिया-कोटशीला सेक्शन में लिमिटेड हाईट सबवे (LHS) का कार्य होना है। इसके लिए रेलवे ने बुधवार को इस मार्ग पर 6 घंटे का ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया है, जो सुबह 10:15 बजे से शाम 16:15 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान RCC बॉक्स स्लैब की लॉन्चिंग की जाएगी, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 18602/18601 (हटिया-टाटा-हटिया) मेमू, 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू, 08641/08642 (आद्रा-बरकाखाना-आद्रा) मेमू और 03598/03597 (आसनसोल-रांची-आसनसोल) मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस रद्दीकरण से यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस को आद्रा में शार्ट टर्मिनेटेड और शार्ट ओरिजिनेटेड किया जाएगा। इस दौरान आद्रा से हटिया और वापस आद्रा के बीच इस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी।