यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 45 दिन के ब्लॉक के चलते ट्रेनों के रूट में बदलाव
गया रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से गया स्टेशन से होकर गुजरने वाली या यहां से खुलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। बोकारो और पटना-इस्लामपुर रूट की कई ट्रेनों को अन्य मार्गों से चलाने का फैसला लिया गया है।
रूट परिवर्तन की जानकारी
स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य उत्तम कुमार ने बताया कि इस ब्लॉक के कारण तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के संचालन को नए रूट से किया जाएगा। साथ ही, अन्य ट्रेनों के समय और मार्ग में होने वाले बदलाव की जानकारी भी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बदले रूट से ये ट्रेनें चलेंगी
1. पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253): 25 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद-बोकारो रूट पर चलेगी।
2. हैदराबाद-पटना (07255) और पटना-हैदराबाद (07256): इन ट्रेनों को भी इसी मार्ग से संचालित किया जाएगा।
3. इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623) और हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624): इन ट्रेनों का संचालन 23 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक पटना-इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ रूट पर किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन का समय और मार्ग अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।