Movie prime

कोयला कारोबार में बढ़ते अपराध पर बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- हेमंत सरकार ने दी अपराधियों को खुली छूट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनटीपीसी हजारीबाग के डीजीएम आलोक कुमार की हत्या पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मरांडी ने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम आलोक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो कि बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भड़काऊ बयानों के कारण कोयला कारोबार से जुड़े अपराधियों को बढ़ावा मिला है। मरांडी ने कहा कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ, फिर भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और नतीजतन, अपराधियों ने एक युवा अधिकारी की हत्या कर दी।

"कोयला चोरी पर कब लगेगी रोक?"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कोयले का अवैध व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है और यह सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है। धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जैसे क्षेत्रों से रोजाना हजारों ट्रक कोयले की चोरी होती है, जिसका पैसा नीचे से ऊपर तक बंटता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह सरकार इसी तरह निर्दोषों की जान लेती रहेगी?

"कोयला माफियाओं पर कसे शिकंजा"
मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि सबसे पहले राज्य में हो रही कोयला चोरी को पूरी तरह रोका जाए। उन्होंने एसआईटी गठन के फैसले का समर्थन किया, लेकिन यह भी कहा कि जब तक जांच टीम का नेतृत्व ईमानदार अधिकारियों को नहीं सौंपा जाएगा, तब तक अपराधियों पर लगाम नहीं लगेगी। उन्होंने झारखंड के डीजीपी से मांग की कि कोयला परियोजनाओं में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।