Movie prime

रामनवमी जुलूस पर रोक से भड़के बाबूलाल मरांडी, कहा–पाकुड़ को ग्रेटर बांग्लादेश बनाने की साजिश

पाकुड़ जिले में रामनवमी के मौके पर निकाले जाने वाले शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पर सियासत गरमा गई है। शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों की वास्तविक संख्या और जुलूस निकालने के लिए जरूरी दस्तावेजों की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए प्रशासन ने जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया। इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखा विरोध जताया है।
बाबूलाल मरांडी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए इस फैसले को हिंदू आस्था पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने लिखा, “पाकुड़ प्रशासन ने आधी रात को जो आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई है, वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। जब ताजिया निकल सकता है, तो रामनवमी का जुलूस क्यों नहीं?”
बाबूलाल
उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और हिंदू त्योहारों को बाधित करने का प्रयास कर रही है। बाबूलाल ने चेतावनी दी कि अगर आज रामनवमी पर पाबंदी लगाई जा रही है, तो कल यही रवैया दीपावली और दुर्गा पूजा के लिए भी अपनाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि “प्रशासन का इस तरह कट्टरपंथियों के आगे झुकना लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। झारखंड में यह कोई पहली घटना नहीं है। यह एक खतरनाक परंपरा बनती जा रही है।”


 

अपने पोस्ट के अंत में बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि प्रशासन को सुरक्षा के पर्याप्त निर्देश दिए जाएं और रामनवमी का जुलूस बिना किसी रुकावट के निकाला जाए।