Movie prime

मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, रेलवे परिचालन प्रभावित

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन केकराही गांव के पास शुक्रवार की रात एक दुखद घटना घटी, जब मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथियों का झुंड रेल पटरी पार कर रहा था, तभी डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी ने अचानक एक हाथी के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में हाथी का बच्चा मालगाड़ी के नीचे फंस गया, जिससे रेलवे परिचालन बाधित हो गया।

वहीं आज सुबह वन विभाग और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी के बच्चे को पटरी से हटाया। वन विभाग के रेंजर नंदकुमार महतो ने जानकारी दी कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताते चलें कि इस हादसे के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, लेकिन रेलवे विभाग ने अप लाइन के जरिए ट्रेनों का परिचालन जारी रखा। शनिवार को पटरी से हाथी के बच्चे का शव हटाने के बाद डाउन लाइन पर भी यातायात सामान्य कर दिया गया।