बरहेट : घूस लेते रंगे हाथ धराये पंचायत सचिव, एसीबी की कार्रवाई से गांव में मचा हड़कंप
झारखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरमसिया पंचायत के सचिव संतोष कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी एक ग्रामीण ने ACB दुमका इकाई को शिकायत दी थी कि सचिव उनसे योजना के लाभ के एवज में 3,500 रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ACB ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही सचिव संतोष कुमार ने लाभार्थी से घूस की रकम ली, टीम ने मौके पर ही उन्हें धर दबोचा। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए दुमका ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस घटना के बाद बरहेट क्षेत्र में पंचायत सचिव की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के लाभ के लिए अक्सर अवैध पैसे की मांग की जाती है, लेकिन डर, दबाव या जानकारी के अभाव में लोग चुप रह जाते हैं।







