Movie prime

घूसखोरी के आरोप में बड़कागांव की मुखिया गिरफ्तार, विधायक अंबा प्रसाद ने की दोबारा जांच की मांग

बड़कागांव पूर्वी की मुखिया विमला देवी और उनके पति राजकुमार साव को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर अबुआ आवास योजना की क़िस्त दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी उनके बड़कागांव स्थित आवास से हुई, जिसके बाद उन्हें हजारीबाग एसीबी मुख्यालय ले जाया गया।

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद स्थिति का जायजा लेने एसीबी दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ दर्जनों ग्रामीण भी मुखिया के समर्थन में वहां इकट्ठा हुए और विमला देवी को रिहा करने की मांग की। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए एसीबी कार्यालय में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। करीब दो घंटे तक एसीबी दफ्तर में रहने के बाद, विधायक अंबा प्रसाद ने बाहर आकर कहा कि इस मामले में पुनः जांच की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुखिया और उनके पति पर लगे आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए।