Movie prime

बड़कागांव : कट-ऑफ डेट को लेकर विस्थापितों का उग्र प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

हजारीबाग (बड़कागांव): एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित बड़कागांव क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। कट-ऑफ डेट को लेकर वर्षों से जारी अनदेखी के विरोध में बड़का गांव से लेकर परियोजना स्थल तक के ग्रामीण 10 जून 2025 से अनिश्चितकालीन महाधरने पर बैठ गए हैं।

यह आंदोलन 'युवा विस्थापित डेट संघर्ष समिति' के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें युवाओं, छात्रों, और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से बढ़-चढ़कर शामिल होने और आंदोलन को समर्थन देने की अपील की गई है।

कट-ऑफ डेट की अहमियत क्या है?
कट-ऑफ डेट वह निर्धारित तिथि होती है, जिसके आधार पर किसी व्यक्ति या परिवार को परियोजना से विस्थापित मानकर मुआवजा, नौकरी और अन्य पुनर्वास सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

विस्थापितों की प्रमुख मांगें:
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि जिस दिन गांव से लोगों को पूरी तरह से हटाया गया, उसी दिन को कट-ऑफ डेट के रूप में स्वीकार किया जाए। इसके अलावा जिन परिवारों में उस समय के बच्चे अब वयस्क हो चुके हैं, उन्हें अलग इकाई मानकर लाभ दिया जाए।

विस्थापित परिवारों को मिलने वाला मुआवजा वर्तमान बाजार दर पर दिया जाए। शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण में भी प्रभावित युवाओं को प्राथमिकता दी जाए और परियोजना से प्रभावित युवाओं को स्थायी रोजगार मुहैया कराया जाए।

प्रदर्शनकारी चेतावनी दे रहे हैं कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।