Movie prime

बेड़ो : जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में मचाया उत्पात

झारखंड में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, रांची के बेड़ो प्रखंड के कैरो गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। साथ ही कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को भी नष्ट कर दिया है।
हाथियों के झुंड ने रीता उरांव, पुनई उराव और संजय उरांव के कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में सोए लोग किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई. जब गांव वालों ने तरकीब लगाकर हाथियों भगाया तो हाथियों का झुंड खेतों की ओर निकल पड़ा। टीना, बाल्टी, टॉर्च और मशाल के सहारे लोगों ने हाथियों के झुंड को भगाया. जिसके बाद झुंड खेतों में पहुंच गया। जहां खीरा, तरबूज, कद्दू, टमाटर और शकरकंद के फसलों को बर्बाद कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया रमेश उरांव पीड़ित लोगो से मिले और वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जंगली हाथी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। वहीं जंगली हाथी का झुंड सुबह में घाघरा जंगल में था।