Movie prime

गिरिडीह : एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिलें बरामद

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के चलते वाहन चोरी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को धर दबोचा है। पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक ने जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से खोरीमहुआ एसडीपीओ की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। यह टीम जमुआ रेलवे स्टेशन के पास गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान एक लाल रंग की होंडा एसपी 125 बाइक जमुआ की ओर से गिरिडीह की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का संकेत दिया, तो बाइक सवार युवक घबरा गया और बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए युवक की पहचान सोनबाद गांव, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप सोनार (पिता – चंद्रिका सोनार, उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है।

पूछताछ और जांच में सामने आया कि यह बाइक लगभग 15 दिन पहले न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास जमुनियाटांड क्षेत्र से चोरी हुई थी। बाइक की पिछली नंबर प्लेट गायब थी, जबकि अगली प्लेट क्षतिग्रस्त थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक को बेचने के इरादे से इलाके में आया था।

इस मामले में जमुआ थाना में कांड संख्या 118/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने एक और चोरी की बाइक – हीरो स्प्लेंडर (रजिस्ट्रेशन नंबर JH11F 4350) – को भी जब्त कर लिया है।

अब पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है कि कुलदीप सोनार किसी बड़े वाहन चोर गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही इस वारदात को अंजाम देता था।