रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बीआईटी सिंदरी का कैंपस, सीनियर्स ने हॉकी स्टिक और लाठियों से किया जूनियर्स पर हमला

धनबाद के प्रतिष्ठित बीआईटी सिंदरी संस्थान में सोमवार की रात को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सीनियर छात्रों ने कथित रूप से प्रथम वर्ष के छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें छह से अधिक जूनियर्स घायल हो गए। पूरा मामला प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच बढ़ती खटास से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हॉकी स्टिक और ईंटों से किया हमला, कमरों में घुसकर मचाई तबाही
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीनियर छात्र हॉकी, डंडे और ईंटों से लैस होकर जूनियर्स के हॉस्टल में घुस आए। उन्होंने न केवल छात्रों की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उनके निजी सामान—मोबाइल, लैपटॉप और अन्य वस्तुओं को भी क्षतिग्रस्त कर डाला।

हमले के दौरान कई छात्र जान बचाने के लिए अपने कमरों में छिप गए, लेकिन उपद्रवियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। कुछ छात्रों को तो मजबूरन हॉस्टल छोड़कर पास के जंगलों में भागना पड़ा, जबकि कई ने घर लौट जाना ही सुरक्षित समझा।
एक घायल छात्र ने बताया, “हम पर अचानक हमला हुआ। हमें कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला। यह हमला तीन बार अलग-अलग चरणों में हुआ और पूरी रात चलता रहा।”
पुलिस पहुंची तो थमा मामला, परिजनों की गाड़ियों को भी किया नुकसान
स्थिति पर कुछ हद तक काबू तब पाया गया जब पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जैसे ही घटना की जानकारी छात्रों के अभिभावकों को मिली, वे संस्थान पहुंचे। परंतु उपद्रवियों ने परिजनों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप से बिगड़ा मामला: निदेशक
संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने बाहरी लोगों को बुलाकर तीसरे वर्ष के छात्रों पर हमला करवाया। इसके जवाब में सीनियर्स ने हिंसक प्रतिक्रिया दी। प्रशासन ने साफ किया है कि इस कृत्य में शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निदेशक ने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस जांच जारी है। जो भी छात्र दोषी पाए जाएंगे, उनसे संपत्ति की भरपाई कराई जाएगी और कॉलेज से निष्कासित किया जाएगा।