Movie prime

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने झारखंड में नियुक्त किए चार नये प्रवक्ता


विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में अपनी आवाज को और मजबूत करने के लिए चार नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इन नई नियुक्तियों की घोषणा की, जिसके तहत पार्टी ने चार नए चेहरों को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। 

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी किया है। चाईबासा से पूर्व सांसद गीता कोड़ा को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रदीप सिन्हा, अजय शाह और विजय चौरसिया को भी प्रवक्ता की भूमिका में नियुक्त किया गया है। इन नए प्रवक्ताओं के जरिए भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया में अपने विचारों और नीतियों को अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी।