शिवगादी धाम में सांसद विजय हांसदा ने की पूजा-अर्चना, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिए की कामना
झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखंड में स्थित प्रख्यात शिवगादी धाम, जिसे आमतौर पर 'मिनी बाबाधाम' के नाम से जाना जाता है, में गुरुवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने विधिवत पूजा-अर्चना की। सांसद ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर वैदिक मंत्रों के साथ भगवान गाजेश्वर नाथ की भक्ति में लीन होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंदिर के आचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए पूजन प्रक्रिया पूरी कराई गई।
सांसद हांसदा ने बताया कि उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की।
शिवगादी धाम पहुंचने पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार और बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु पांडे ने सांसद का स्वागत पारंपरिक अंगवस्त्र और मंदिर की पवित्र तस्वीर भेंट कर किया।
इस पूजा-अवसर पर झामुमो के कई प्रमुख नेता और समिति से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, पार्टी के जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, बरहेट प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, बरहरवा नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो, समिति के सचिव उत्पल दत्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप डोकनिया, संरक्षक निमाई सिंह, सदस्य गुंजन सिंघानिया, प्रदीप मिश्रा और विपिन गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।
सांसद विजय हांसदा ने इस पवित्र स्थल की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवगादी धाम क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने धाम के विकास को लेकर सकारात्मक पहल की आवश्यकता पर भी जोर दिया।







