नवरात्र में मिशन मोड में होगी भाजपा, पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची होगी जारी
अक्टूबर में शुरू हो रहे नवरात्र के साथ ही भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से मिशन मोड में आ जाएगी। पार्टी नवरात्र के शुभ अवसर पर अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर, अन्य दलों से एक कदम आगे बढ़ने की योजना बना रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र के दौरान यह पहली सूची जारी होगी।
पहली सूची में लगभग दो दर्जन उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिसमें ज्यादातर आदिवासी आरक्षित सीटें शामिल होंगी। खासकर उन सीटों पर फोकस होगा जहां भाजपा 2019 के चुनाव में हार गई थी, ताकि उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिल सके जनता के बीच जाने के लिए। पार्टी प्रमुख चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।
आजसू के साथ सीट बंटवारे पर फंसा पेंच
भाजपा और आजसू पार्टी के बीच सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। दिल्ली में हुई बैठक में आजसू प्रमुख सुदेश महतो, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीट बंटवारे पर चर्चा की। भाजपा फिलहाल 9 सीटें देने पर सहमत है, जबकि आजसू पार्टी 12 से 15 सीटों की मांग कर रही है। संभावना है कि भाजपा 10 से ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है।
टुंडी, चंदनकियारी, जुगसलाई, तमाड़, इचागढ़ और लोहरदगा जैसी प्रमुख सीटों पर आजसू पार्टी की दावेदारी के कारण मामला अभी अटका हुआ है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक सीट बंटवारे का मसला सुलझा लिया जाएगा। इसके अलावा, भाजपा को जदयू और लोजपा (रामविलास) जैसे सहयोगी दलों के साथ भी सीटों के मसले पर ध्यान देना होगा।