Movie prime

साहिबगंज में रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, कोयला परिवहन बाधित, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है, जहां बदमाशों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। यह विस्फोट ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेल लाइन पर हुआ, जिसका उपयोग मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे सेवा बाधित हो गई है।

विस्फोट से रेलवे ट्रैक में हुआ गड्ढा
घटना में रेल पटरी पर लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया और 39 मीटर दूर तक पटरी के अवशेष बिखरे मिले। यह विस्फोट रांगा घुट्टू गांव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने इस धमाके की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।

विस्फोट के कारण एमजीआर लाइन पर कोयला लदी एक ट्रेन भी फंसी रह गई, जो आगे नहीं बढ़ सकी। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, और एनटीपीसी के अभियंता पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर विस्फोट में प्रयुक्त तार मिले, जिससे विस्फोट की साजिश का संकेत मिल रहा है।

जांच में जुटी एफएसएल टीम 
पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे असम का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी हो सकता है, जो पिछले कुछ वर्षों से इस इलाके में सक्रिय है। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री का पता लगाया जा सके। पुलिस जल्द ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी।

News Hub