Movie prime

बोकारो डीसी की जमीनी पहल बनी चर्चा का विषय, ग्रामीणों संग चौपाल के बाद आधी रात को ‘लुगु बाबा के आंगन’ से लिखी चिट्ठी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावनात्मक चिट्ठी ने सबका ध्यान खींचा है। यह कोई सामान्य पत्र नहीं, बल्कि बोकारो के नवपदस्थापित जिलाधिकारी अजय नाथ झा द्वारा आधी रात को ग्रामीण चौपाल से लौटकर लुगु बाबा की पवित्र धरती से लिखी गई एक प्रेरणादायक चिट्ठी है। दिलचस्प बात यह है कि यह पत्र वातानुकूलित दफ्तर में नहीं, बल्कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्रामीण परिवेश में बैठकर लिखा गया, जिसमें एक कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी की संवेदनशीलता झलकती है।

डीसी अजय नाथ झा ने ललपनिया पंचायत के तिलैया गांव में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया, "हम सिर्फ दफ्तरों में बैठकर आदेश देने वाले डीसी नहीं हैं, हम आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं को समझना चाहते हैं।"

चौपाल के बाद, उन्होंने "लुगु बाबा के आँगन से..." शीर्षक से एक भावुक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा:

“लुगु बाबा के आँगन से...
इस आँगन से अपनी स्याही के उत्कर्ष की कामना करता हूँ।
आज 14 जून 2025 की रात मैं लुगु बाबा के आँगन में हूँ। लुगुबुरू संताल आदिवासी समुदाय का सबसे पवित्र सांस्कृतिक स्थल है। आज ललपनिया पंचायत के तिलैया गाँव में रात्रि चौपाल किया। उससे पहले लुगु बाबा की पूजा-अर्चना की और अब इस आधी रात में लुगु बाबा के आँगन में रात्रि प्रवास कर रहा हूँ। आज यहाँ ठहरकर इस पवित्र भूमि के चारों ओर विद्यमान सांस्कृतिक सांत्यत्य का अनुभव कर रहा हूँ।
आज रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के चेहरे पर उम्मीद और भरोसे की चमक ने मुझे मेरे लक्ष्य के प्रति और दृढ़ कर दिया है। सरकार के प्रयासों को दृढ़ता से पूरा करना — साकार करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए।
इस आँगन से अपनी स्याही के उत्कर्ष की कामना करता हूँ।

– अजय नाथ झा, भा.प्र.से., उपायुक्त, बोकारो”

विदित हो कि लुगु बुरू पहाड़ी, जिसे संथाल समाज का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र माना जाता है, उसी के परिसर में डीसी का यह रात्रि प्रवास हुआ। इस क्षेत्र में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश से संथाल श्रद्धालु पहुँचते हैं।

डीसी झा ने लुगु बाबा के मंदिर में पूजा कर राज्य और जिले की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और इसके पश्चात लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पूजा आयोजन में आ रही अड़चनों पर चर्चा की। उन्होंने पूजा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक देखरेख में समिति गठन का सुझाव दिया, जिसे समिति के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया।

इसके अतिरिक्त, डीसी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों जैसे मंच निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के पार्क आदि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भवन निर्माण निगम को प्राकृतिक सौंदर्य बनाए रखते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही, स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर, जैसे पत्थर की बनी पारंपरिक ओखली को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

डीसी झा ने यह भी बताया कि अब प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जिला स्तर के साथ सभी प्रखंडों में भी जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।