बोकारो : मैरिज हॉल की आड़ में चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, एसटीएफ और एटीएस ने किया भंडाफोड़

झारखंड के बोकारो जिले में एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जहां एक मैरिज हॉल की आड़ में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। इस खुलासे में बंगाल एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान, अर्धनिर्मित पिस्तौल और शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई गांधीनगर थाना अंतर्गत जरीडीह बाजार स्थित कलाली रोड पर कावेरी मैरिज पैलेस और उसके सामने मौजूद एक गोदाम में की गई। यह परिसर सूरज साव नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो मौके से फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गन फैक्ट्री में छह तैयार पिस्तौल, 18 अधबने हथियार, और बैरल बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं। इसके अलावा अवैध शराब और बियर की खाली बोतलें व रैपिंग मटेरियल भी बरामद किया गया है।

जानकारी मिली है कि ये हथियार निर्माण कर पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाते थे। इस फैक्ट्री के लंबे समय से सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक बिहार के मुंगेर और दूसरा खगड़िया जिले का निवासी है। वहीं, मौके पर मौजूद बेरमो थाना प्रभारी और कोलकाता एसटीएफ के अधिकारी सप्त ऋषि बोस ने बताया कि विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जाएगी।